महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। रायगढ़ के महाड़ इलाके में हुई इस घटना में सैकड़ों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका व्यक्त की गई है। खबर लिखे जाने तक 15 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नही मिली है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हालांकि अंधेरे की वजह से रेस्क्यू आपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मौके पर एनडीआरएफ और दमकल की कई टीमें जुटी हुई हैं।
खबरों के मुताबिक यह इमारत केवल 10 साल पुरानी है और ढहने से एक घंटे पहले से ही इसमें कंपन महसूस की गई थी। इमारत में कंपन होने के बाद कुछ लोग इससे बाहर निकल गए थे पर काफी लोग इसमें फंसे रह गए और अचानक इमारत ढह गई। इस बिल्डिंग में 50 से ज्यादा परिवारों के रहने की बात भी सामने आई है। इस घटना के बारे में बोलते हुए रांकपा नेता और रायगढ़ पालिका मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि अभी इसके गिरने के कारणों पर चर्चा उचित नही है। हां यह जरूर है कि बनाने के दौरान बरती गई घोर लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।