भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कल पूर्व राष्ट्रपति ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि वह किसी और कारण से अस्पताल आये थे और अस्पताल में कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाए गए। अब वह कारण भी सामने आया है कि आखिर प्रणब दा को अस्पताल क्यों जाना पड़ा था?
आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मष्तिष्क में खून का थक्का जमा हो गया था। इसको हटाने के लिए आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
Former Pres Pranab Mukherjee was admitted to Delhi's Army Hospital on 10 Aug in critical condition. He underwent emergency life-saving surgery for a brain clot. Post-surgery he continues to remain critical on ventilatory support. He also tested COVID-19 positive: Army RR Hospital pic.twitter.com/ODwneA6JBG
— ANI (@ANI) August 11, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले आई खबरों के मुताबित पूर्व राष्ट्रपति बाथरूम में गिर गए थे। जिसके वजह से उन्हें चोट आई थी। इसी चोट की जांच में लिए वह अस्पताल पहुंचे थे। जहां बाद में उनकी सर्जरी करनी पड़ी और अब उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।