कल तक बिहार सरकार के उद्योग मंत्री रहे और नीतीश के करीबियों में शामिल रहे जदयू के बड़े दलित नेता श्याम रजक पार्टी से निष्काषित किए जाने के बाद अब आरजेडी में शामिल हो गए हैं। इसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था कि आज वह आरजेडी में शामिल होंगे। उन्हीने आरजेडी की सदस्यता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ली। ऐसे में यह साफ है कि अब तक 2009 से नीतीश के साथ रहे श्याम रजक अब उनके खिलाफ राजनीतिक मोर्चा खोलते नजर आएंगे।
बता दें कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण श्याम रजक को जदयू से बर्खास्त किया गया था। सूत्रों के मुताबिक श्याम रजक उद्योग विभाग में एक अधिकारी की तैनाती को लेकर नाराज थे। वहीं जदयू नेता आरसीपी सिंह ने इसे चुनाव के समय होने वाली सामान्य घटना करार देकर ज्यादा तूल नहीं दिया है।
गौरतलब है कि जदयू से निष्कासित किए जाने के बाद श्याम रजक ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्हीने कहा कि जदयू में करीब 99 फीसदी नेता सीएम नीतीश कुमार से नाराज हैं लेकिन वह कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं। मुझे दूसरों का नहीं पता लेकिन मैं राजद में शामिल हो रहा हूँ।