रघुवंश दा के निधन पर तेजस्वी का छलका दर्द, कहा- अभी चंद दिनों पहले…

राजद के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और आज उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। राजनीतिक और व्यक्तिगत तौर पर लालू प्रसाद यादव भी रघुवंश दा के निधन से दुखी हैं।

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर अब राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा,” आदरणीय रघुवंश बाबू, अभी चंद दिन पहले तो दिल्ली AIIMS में आपसे मुलाक़ात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है।अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए। 

राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ।आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे।

रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है। उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी।राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन। आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *