बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी सुशांत सिंह राजपूत केस मामले पर पैनी निगाह जमाये हुए हैं। वह लगातार एक के बाद एक खुलासे करते रहे हैं और दोषियो को सजा दिलाने की पुरजोर वकालत कर रहे हैं। ड्रग्स के एंगल और दुबई कनेक्शन के बाद अब सुब्रमण्यम स्वामी ने इस केस में एक और अहम खुलासा किया है।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत को जहर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन लेट किया गया, ताकि सुशांत सिंह के पेट में जहर घुल जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो जिम्मेदार हैं, उन पर नकेल कसने की जरूरत है।
इस पहले के अपने एक ट्वीट में स्वामी ने दावा किया था कि “जैसे एम्स के डाक्टर्स को सुनंदा पुष्कर के पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी और सुशांत के केस में नहीं हुआ। सुशांत ने मौत के दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी? आखिर क्यों?”