राजस्थान की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत का यह विवाद अब आलाकमान स्तर पर सुलझाने की आखिरी कोशिश के दौर में पहुंच चुका है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद दोनों से खेमों से अपने-अपने दावे वाली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
ख़बरों के मुताबिक इस मुलाकात की पटकथा उस मीटिंग के बाद लिखी गई जिसमें सचिन पायलट और प्रियंका गांधी शामिल हुए थे। यह बैठक दिल्ली में किसी स्थान पर की गई थी। इसी के बाद पायलट की मुलाकात राहुल गांधी से होने की चर्चा का दौर शुरू हुआ। पहले उम्मीद थी कि यह मुलाकात 15 अगस्त तक हो सकती है लेकिन यह उससे पहले आज ही हुई।
इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट गुट का दावा है कि मीटिंग सकारात्मक रही और राहुल गांधी ने सभी शिकायतें दूर करने का भरोसा दिलाया है। इस मीटिंग के बाद अभी और कई दौर की बातचीत होने का अंदेशा है। साथ ही पायलट गुट ने यह भी स्पष्ट किया कि हम अपनी पुरानी मांग पर अडिग हैं और अशोक गहलोत के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।
अब देखना है इस मुलाकात के बाद क्या समीकरण बनते हैं और गहलोत-पायलट की यह लड़ाई किस तरफ जाती है। पायलट की यह मुलाकात विधानसभा सत्र से 4 गईं पहले हुई है। ऐसे में इसे काफी अहम माना जा रहा है।