उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से उनकी ही पार्टी के विधायक का बागी तेवर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक जहां लगातार प्रदेश सरकार पर सवाल उठा रहे वहीं पार्टी लाइन से हट कर दिए उनके बयान भी चर्चा का विषय बनें हुए हैं। विकास दुबे एनकाउंटर के बाद से लगातर उठ रहे ब्राह्मण-ठाकुर विवाद पर अब विधायक के बोल ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है।
बीजेपी के विधायक का नाम डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल है। उनका एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि ठाकुरों से ठीक से रहिए, ठाकुरों की सरकार चल रही है। यह कोई पहला मौका नही जब विधायक राधा मोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार पर इस तरह तंज कसा है। इससे पहले भी वह पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं।
इससे पहले विधायक और गोरखपुर के सांसद रवि किशन के बीच विवाद भी सुर्खियों में है। यह विवाद एक अभियंता के तबादले से जुड़ा है। जहां रवि किशन अभियंता को कर्मठ बता रहे थे और उनके समर्थन में गोरखपुर के ही तीन और विधायक थे वहीं राधा मोहन दास अग्रवाल ने अभियंता के शिकायत केशव मौर्य से की थी। हालांकि बाद में तबादले को रोके जाने से क्षुब्ध बताए जा रहे राधा मोहन अब खुलकर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोल रहे हैं।