कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है। राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार की सोच न्यूनतम सरकार और अधिकतम निजीकरण की है। आपको बता दें कि राहुल गांधी कोरोना, बेरोजगारी और निजीकरण जैसे ज्वलंत मुद्दों को लगातार उठाते रहे है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर साझा करते हुए लिखा,’ कोविड तो बस बहाना है, दफ्तरों को स्थायी स्टाफ मुक्त बनाना है।युवा का भविष्य चुराना है। ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।’ इससे पहले भी राहुल कई मुद्दों पर सरकार को घेरते रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि,”12 करोड़ रोज़गार गायब।5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब। आम नागरिक की आमदनी गायब। देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब। सवाल पूछो तो जवाब गायब।”
मोदी सरकार की सोच –
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2020
'Minimum Govt Maximum Privatisation'
कोविड तो बस बहाना है,
सरकारी दफ़्तरों को स्थायी ‘स्टाफ़-मुक्त’ बनाना है,
युवा का भविष्य चुराना है,
‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।#SpeakUp pic.twitter.com/Lu8BKjJ7bg