भारत-चीन के बीच लगातार जारी गतिरोध के बीच समय समय पर भारत सरकार ने चीन के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए हैं। सैकड़ों चीनी एप्प पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करने के आरोप में अभी तक बैन लगाया जा चुका है। हालिया बैन 2 सितम्बर को 118 चीनी एप्प पर लगाया गया इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया। खबर के मुताबिक पीएम मोदी का निजी ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर एकाउंट हैक करने की घटना सुबह तड़के 3 बजे के करीब हुई। इसका पता तब लगा जब उनके एकाउंट से एक ट्वीट किया गया और कहा गया कि हाँ यह एकाउंट जॉन वीक द्वारा हैक कर लिया गया है। साथ ही इसी ट्वीट में यह जानकारी भी दी गई कि हमने paytm mall के डेटा में कोई सेंधमारी नही की है।
हैकर ने इसमें पीएम रिलीफ फंड में दान करने की अपील की। बताया जा रहा है कि दान क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में मांगा गया था। हालांकि, यह ट्वीट फौरन डिलीट कर दिया गया। ट्विटर ने एकाउंट हैक होने की पुष्टि की है। अपने एक बयान में ट्विटर ने कहा कि हम इसकी जांच तेजी से कर रहे हैं और दूसरे किसी एकाउंट के प्रभावित होने की जानकारी फिलहाल नही है। पीएम के एकाउंट की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में दुनिया के कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर एकाउंट हैक होने की भी बात सामने आई थी। जुलाई में एप्पल, उबर जैसी कंपनियों सहित माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए थे।