कल स्ट्रीट वेंडर्स से ‘स्वनिधि संवाद’ करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है यह योजना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 09 सितम्‍बर, 2020 को मध्‍यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ “स्‍वनिधि संवाद’’ किया जा रहा है।

भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से प्रभावित निर्धन स्ट्रीट वेंडर्स को पुन: आजीविका से जोड़ने के लिए पी.एम. स्‍वनिधि योजना भारत सरकार द्वारा 01 जून, 2020  को प्रारंभ की गई।

मध्‍यप्रदेश राज्‍य द्वारा इस योजना के अंतर्गत 4.50 लाख पात्र स्ट्रीट वेंडर्स का निबंधन किया गया और 4.00 लाख से अधिक को परिचय-पत्र तथा वेंडर प्रमाण-पत्र जारी किए गए। मध्‍य प्रदेश राज्‍य ने 2.45 लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन, पोर्टल पर बैंकों के समक्ष प्रस्‍तुत कर दिए हैं। पोर्टल पर आवेदनों में से आज तक 1.40 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 140 करोड़ की राशि की स्‍वीकृति प्राप्‍त हो चुकी है। प्रधानमंत्री स्‍वनिधि के अंतर्गत देश में कुल स्‍वीकृत आवेदनों में से 47 प्रतिशत आवेदन मध्‍यप्रदेश के है। इस प्रकार मध्‍यप्रदेश देश में प्रथम स्‍थान पर है।

इस स्‍वनिधि संवाद में मध्‍यप्रदेश के 378 नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्‍थान पर पी.एम. स्‍वनिधि के लाभार्थियों के लिए LED Screen पर कार्यक्रम का प्रसारण देखने की व्‍यवस्‍था की गई है। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कान्‍फ्रेंसिग के माध्‍यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री प्रदेश के 3 लाभार्थियों से उनके कार्य स्‍थल (Vending Location) से वर्चुअल संवाद करेंगे। मध्‍य प्रदेश राज्‍य द्वारा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना पर तैयार फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *