बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। इसी के साथ बढ़ी है बयानबाजी भी और पाला बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है। कल तक महागठबंधन के साथ रहे हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतनराम मांझी अब खुलकर एनडीए के साथ हैं और नीतीश के सपोर्ट में जोरदार बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं लोजपा और चिराग के बयान से यह भी बहुत साफ हो रहा कि शायद एनडीए में सब ठीक नही है।
लोजपा ने बिहार, दिल्ली, मुम्बई के कई प्रमुख अखबारों के माध्यम से विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन में लिखा गया वो लड़ रहे हैं हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए। माना जा रहा है कि यह लाइन नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कही गई है। इसी विज्ञापन के बाद बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। इस विज्ञापन के सामने आने के बाद जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।
मांझी ने नीतीश कुमार का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि अगर लोजपा की तरफ से अनर्गल बयान आये तो उसका जवाब दिया जाएगा। मांझी ने रामविलास पासवान पर सीधा हमला बोलते हुए यह भी कहा कि रामविलास बिहार और केंद्र की राजनीति की धुरी लंबे वक्त से रहे लेकिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए उनका कोई योगदान नही रहा है। मांझी ने यह भी कहा कि लोजपा गठबंधन धर्म का पालन करे तो अच्छा है नही तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। देखें लोजपा की तरफ जारी विज्ञापन-
#Bihar1stBihari1st#YuvaBihar #NayaBihar
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) September 4, 2020
जय बिहार – आत्मनिर्भर बिहार
लोक जनशक्ति पार्टी @Bihari1st @LJP4India @iChiragPaswan @IVeenaDevi @irvpaswan @SaurabhMPandey @PashupatiParas @princerajpaswan @ChandanSinghMP pic.twitter.com/e977I3YZPQ