ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में लगाया लॉकडाउन, बीजेपी ने बताया साज़िश

ममता बनर्जी की सरकार ने आज पश्चिम बंगाल में एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. सरकार के मुताबिक उन्हें ये कदम प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीज़ो के चलते उठाना पड़ा है. वहीँ दूसरी और बीजेपी ने इसे एक साज़िश करार दिया है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीज़ो की संख्या लगभग 2 लाख के करीब पहुँच गई है. 3771 लोगों की मौत इस बीमारी से अब तक प्रदेश में हो चुकी है. ममता सरकार के मुताबिक कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाना बेहद अनिवार्य हो गया था. वहीँ दूसरी और बीजेपी ने इससे पार्टी के खिलाफ एक साजीश करार दिया है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीधे-सीधे ममता बनर्जी पर आरोप लगते हुए कहा की ममता सरकार बीजेपी से डर गई है इसी लिए उसने प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. उन्होंने ये भी कहा की ममता सरकार नहीं चाहती की बीजेपी रैली और सभाएं करें. लेकिन बीजेपी को रोकना किसी के बस की बात नहीं है.

बतादें की ममता सरककर ने पहले 3 दिन के लिए लॉकडाउन घोषणा की थी मगर 13 सितंबर, 2020 को नीट परीक्षा (NEET Exam) को देखते हुए 12 और 13 सितंबर का संपूर्ण लॉकडाउन को वापस लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *