लखनऊ- मुख्तार अंसारी पर कसता जा रहा शिकंजा, तीन मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त

बाहुबली मुख्तार अंसारी पर प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है। पहले जहां एक कार्रवाई में उससे जुड़ी एक संपत्ति को सील किया गया था वहीं ताजा कार्रवाई में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को के एक बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ के डालीबाग में लगभग दस हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बने दो बिल्डिंग को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। यह बिल्डिंग शत्रु सम्पत्ति पर बनी थी जो मुख्तार ने फर्जी तरीके से अपनी मां के नाम करा ली थी। बाद में उसने अपने दो पुत्रों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम करा दिया था।


यह दोनों इमारतें बिना नक्शा पास करवाए बनाई गईं थी। दोनों बिल्डिंग को गिराने के लिए एलडीए की विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को ढहाने का आदेश दिया था। इस कार्रवाई को काफी गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया। रात में ही तैयारी पूरी करने के बाद गुरुवार को सुबह लगभग छह बजे प्रशासन व पुलिस बल के साथ एलडीए के अधिकारी 20 से ज्यादा बुलडोजर लेकर सुबह लगभग छह बजे ही मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एक बिल्डिंग में ताला बंद था जबकि एक मे कुछ लोग थे।


अधिकारियों ने तुरंत ही बिल्डिंग खाली करने का आदेश जारी किया। इसके बाद कुछ लोग इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी की वजह से यह विरोध ठहर नही सका और पुलिस के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। बाद में इस बिल्डिंग को भी पलक झपकते धराशायी कर दिया गया। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने विकास दुबे द्वारा बिकरु कांड को अंजाम देने के बाद से माफिया और गुंडों के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *