सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में मुखर आवाज़ बनी कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से वाई कैटेगरी सुरक्षा दी गई है। सुरक्षा मिलने के बाद कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह का आभार ट्वीट कर व्यक्त किया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,” ‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’
आपको बता दें कि सुशांत सिंह मामले में कंगना खुल कर बॉलीवुड के कई आंतरिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है। वह नेपोटिज्म और ड्रग्स के मुद्दे पर कई बड़े बयान दे चुकी हैं। इन बयानों के बाद से वह लगातार बॉलीवुड सहित राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं। खास तौर पर शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग और बयान मीडिया की सुर्खियों में रहा था।
इसी के बाद जहां कंगना ने मुम्बई जाने का ऐलान किया और चुनौती दी वहीं मुम्बई में उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई और बड़े पैमाने पर विरोध हुआ। इसी को देखते हुए पहले कल हिमाचल सरकार ने कंगना रनौत को सुरक्षा देने की बात कही थी। कब इसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से आज वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है।
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद 🙏 https://t.co/VSbZMG66LT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020