कंगना रनौत और शिव सेना के बीच तनातनी काम होने का नाम ही नहीं ले रही है. दोनों एक दूसरे पर खुलकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. इसी बीच कंगना की माँ भी अपनी बेटी के बचाव में खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने आजतक से बातचीत के दौरान कहा की मेरी बेटी सच बोलने की कीमत अदा कर रही है. मगर मेरी बेटी किसी से भी डरने वाली नहीं है. वह बहादुर है और मुश्किलों का सामना कर सकती है.
उन्होंने शिव सेना पर हमला बोलते हुए कहा की शिव सेना को एक डरपोक पार्टी है. वह इतने में ही नहीं रुकी. उन्होंने तो यहाँ तक भी कह डाला की अब ये वह पार्टी नहीं रहीं जिसकी नींव बालासाहब ठाकरे ने रखी थी. सरकार का काम होता है न्याय के साथ काम करना मगर महाराष्ट्र की सराकर ही मेरी बेटी के साथ अन्याय कर रही है. मेरी बेटी ने किसी भी प्रकार की कोई जालसाज़ी नहीं की है और इसका सबसे बड़ा सबूत ये है की सारा देश आज मेरी बेटी के साथ खड़ा
है.
आपको बतादें की 9 सितम्बर को कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस को BMC ने अवैध करार देते हुए बुलडोज़र चलवा दिया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.