वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने गुरुवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में आखिर राज्यों को मुआवजा देने पर क्या निर्णय हुआ है? इस दौरान उन्होंने कोविड-19 (कोरोना महामारी) को ‘एक्ट ऑफ गॉड’ यानी दैवी आपदा बता दिया है। इस पर बीजेपी के ही नेता सुब्रमण्यम स्वामी भड़क गये। उन्होंने ट्वीट कर इस बयान पर जोरदार हमला बोला।
सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा निर्मला सीतारमण का यह बयान लोगों को भी पसंद नही आया और देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन गया। लोग वित्त मंत्री को ट्रोल कर पूछते दिखे कि अगर सब भगवान की माया है और सरकार इससे निपटने में असमर्थ है तो सरकार की जरूरत ही क्या है? यह कोई पहला मौका नही जब सरकार पर इस तरह के कमेंट देखने को मिले। इससे पहले आत्मनिर्भर भारत और बेरोजगारी की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए भी लोगों ने सरकार पर सवाल उठाए थे। लोगों के अलावा बीजेपी के ही नेता स्वामी के ट्वीट ने सरकार की परेशानी और बढ़ा दी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर सीधा सवाल पूछते हुए कहा, ‘मुझे इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 को एक्ट ऑफ गॉड बताया है। मैं इसका वीडियो जल्द ही पोस्ट करूंगा। क्या सालाना जीडीपी रेट वित्त वर्ष 2015 के 8 फीसदी से 2020 की पहली तिमाही में 3.1 फीसदी पर आ जाना भी एक्ट ऑफ गॉड है? ‘
I am reliably informed that FM N. Sitharaman told a meeting that COVID-19 is an act God!! I will post the video soon. Was the decline in annual growth rate in GDP from 8 % in FY 15 to (1st Qtr 2020) 3.1 % pre-C0VID, also an act of God ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 28, 2020