जारी है बिहार चुनावों से पहले दल बदलने का सिलसिला, अब लालू के समधी आए नीतीश के पाले

बिहार विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों और तैयारियों के बीच पाला बदलने का खेल बदस्तूर जारी है। बड़े नामों की बात करें तक नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री और जदयू के बड़े दलित नेता माने जाने वाले श्याम रजक ने नीतीश का साथ छोड़ राजद के दामन थाम लिया था। उसके बाद से लगातार इस दल से उस दल में नेताओं के आने जाने का सिलसिला अनवरत जारी है।


इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव के समधी और छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। एक समय मे वह लालू परिवार के काफी करीबी रहे थे और बाद में यह करीबी रिश्तेदारी में बदली। हालांकि लालू के बेटे तेजप्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या में हुए विवाद के बाद उन्होंने राजद छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद यह उम्मीद थी कि वह अब जदयू के दामन थामेंगे।


चंद्रिका राय के अलावा लालू के एक समय बेहद करीबी रहे अली अशरफ फातमी के बेटे फिरोज फातमी ने भी जदयू जॉइन कर ली है।  इससे पहले उनके अलावा राजद से निकाले गए महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी ने भी जदयू के दामन थाम लिया था। राजद के एक और विधायक जयवर्धन यादव जो पटना के पालीगंज सीट से विधायक हैं उन्होंने ने भी आज राजद को छोड़ जदयू के दामन थाम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *