बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार चुनावों से पहले आत्मनिर्भर बिहार अभियान की शुरुआत करते हुए नया नारा दिया जन-जन की पुकार आत्मनिर्भर बिहार। इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है। माना जा रहा है कि सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा के लिए यह बैठक हुई है। इससे पहले अपने संबोधन में नड्डा ने जहां पीएम मोदी की तारीफ की वहीं राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।
नड्डा ने कहा बचपन में हमने देखा कि राजनीतिक नेतृत्व चरमराया हुआ था, उनके पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी। इसकी वजह से पूरी व्यवस्था चरमराई हुई थी। आज परिवर्तन ये है कि मोदी जी से लेकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी तक राजनीतिक इच्छाशक्ति से काम कर रहे हैं।
2014 के पहले नेताओं का वक्तव्य क्या होता था? हम देखेंगे, सोचेंगे, करने का प्रयास करेंगे,हम कर नहीं पा रहे। मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद राजनीति की संस्कृति क्या बदली? हम कर सकते हैं और करके दिखाएंगे।
मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के मैदान में NDA का गठबंधन नीतीश जी के नेतृव में भाजपा और लोक जन शक्ति पार्टी सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नीतीश जी के नेतृत्व में विजयश्री हासिल करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ नड्डा के आत्मनिर्भर के नारे पर तंज कसते हुुुए राजद नेेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है, मैं उनको ये सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए। 24 साल से अभी तक उधार के चेहरे पर निर्भर हैं।