भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनॉन्ग ईरिंग ने चीन पर 5 भारतीय नागरिकों के अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है. निनॉन्ग ने कहा की चीन की सीमा से लगते सुबासिरी जिले से चीनी आर्मी ने 5 लोगों का अपहरण कर लिया है.
इस मसले पर निनॉन्ग ने केंद्र सरकार से फ़ौरन हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है की जल्द से जल्द अगवा किये गए पांचो भारतीय नागरिकों सुरक्षित भारत लाया जाए. निनॉन्ग आरोप लगाया की सीमा विवाद से ध्यान भटकने के लिए चीन से इस घटना को अंजाम दिया है.
बतादें की पिछले काफी समय से भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है और इसके चलते कई बार खुनी झड़पे भी हो चुकी है.