मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाद आजम खान की बारी, चलेगा बुल्डोजर

लखनऊ और मऊ में पहले मुख्तार अंसारी और उसके बाद प्रयागराज में अतीक अहमद के अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाने के बाद अब अगला नम्बर सपा के विवादित नेता आजम खान का है। रामपुर में उनके हमसफर रिसोर्ट को तोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई अवैध कब्जे को लेकर की जानी है।इस संबंध में रिजॉर्ट मालिक सीतापुर जेल में बंद शहर विधायक तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर अपना कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। 


रामपुर विकास प्राधिकरण ने जिला पंचायत द्वारा जारी किए गए रिसोर्ट के नक्शे को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर स्वीकृत करने और स्वीकृत नक्शे में दिए गए नियमों की अनदेखी करने पर नक्शे को निरस्त कर दिया है। साथ ही ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। 

जेपी गुप्ता, सचिव आरडीए ने बताया कि आरडीए की ओर से इस संबंध में सपा सांसद आजम खां की पत्नी और विधायक डा. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सीतापुर जेल में नोटिस भेजा है। साथ ही उनको 15 दिन के भीतर अपना कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। कब्जा न हटाने पर आरडीए खुद ही कब्जा हटवाएगा, जिसका खर्चा भी आरडीए वसूलेगा।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में प्रदेश की योगी सरकार ने माफिया और बाहुबली नेताओं द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। अभी तक माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर कार्रवाई की जा चुकी है वहीं आजम खान को अब नोटिस जारी किया गया। आने वाले दिनों में कई और ऐसे कब्जेदारों पर कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *