बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज कांग्रेस अधिवेशन के दौरान पूरे रौ में दिखे। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से माफी मांगी बल्कि यहाँ तक कह दिया कि आप सरदार भी है और असरदार भी हैं।
अपने अंदाज मे बोलते हुए सिद्धू ने जहां बीजेपी पर जम कर निशाना साधा वहीं यह बात भी कह डाली की अगले साल लाल किला पर राहुल भाई तिरंगा फहराएंगे। सिद्धू ने अपनी शायरी से भी सब का मन मोह लिया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता मुस्कुराते हुए देखे गए, हालांकि मनमोहन सिंह अपने चिर परिचित शांत अंदाज़ में धीर गंभीर ही नजर आए।
आपको बता दें कि बीजेपी में रहते सिद्धू ने मनमोहन सिंह को जम कर अपने निशाने पर लिया था और हमला बोलते हुए उन्हें रबड़ का गुड्डा, मजबूर प्रधानमंत्री, पप्पू प्रधानमंत्री जैसे उपमाओं से नवाजा था। हालांकि इसे वक़्त का तकाजा कहें या कुछ और लेकिन समय बदला और अब सिद्धू कांग्रेस में हैं साथ ही उनके सुर भी बदल गए हैं। अपने भाषण के दौरान सिद्धू ने बीजेपी के बारे में बोलते हुए कहा कि एक एक्टर लोगों को तीन घंटे बेवकूफ बनाता है लेकिन बीजेपी वाले हर दिन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।