हाल ही में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और सीरीज के अंतिम मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए 186 रनों की पारी खेली थी।
इससे उन्होंने करीब साढ़े तीन साल से अपने टेस्ट मैच में शतक की सूखी जमीन को हरा कर दिया और फैंस के बीच छा गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस ग्रुप का एक सदस्य जमीन पर पड़े क्रिकेट के बैट को उठाता है, वह यह नहीं जान पाता है कि इसका करना क्या है।
फिर विराट कोहली आते हैं और उससे बैट लेकर डांस का स्टेप्स करने लगते हैं। उनके स्टेप्स को डांस क्रू के बाकी के सदस्य फॉलो करते हैं।
आपको बता दें कि डांस ग्रुप क्विक स्टाइल बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए मशहूर है। हाल ही में इस ग्रुप ने एक शादी समारोह में ‘काला चश्मा’ और ‘साड्डी गली’ गाने पर डांस कर सुर्खियां बटोरी थी।
अब इस ग्रुप ने विराट कोहली के साथ भी डांस किया है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। द क्विक स्टाइल ने वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा है “जब विराट और क्विक स्टाइल”
वहीं, यूजर्स की बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आई है। एक यूजर ने लिखा है “फूल गरदा मचा रहे हैं विराट भैया।” एक अन्य ने लिखा है “जब क्रिकेट के किंग डांस के किंग से मिले।” कई लोगों ने विराट की डांस की तारीफ की है।