वेटरन एक्टर दिलीप कुमार के दोनों भाई अहसान खान और असलम खान कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां टेस्ट करने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. दोनों भाइयों की उम्र 90 साल के करीब है.
शनिवार की रात जब अहसान और असलम खान सांस लेने में दिक्कत आने लगी तो उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच के बाद उनका ऑक्सीजन लेवेल बेहद काम पाया गया. उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. बाद में उनका कोरोना टेस्ट किया जो पॉजिटिव निकला. दोनों भाइयों का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने बताया की काफी उम्रदराज़ होने और हृदय और ब्लड प्रेशर सम्बन्धी बीमारियों के चलते उन्हें एहतियातन तौर पर आई सी यू में रखा गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर जलील पारकर वही डॉक्टर है जिनकी निगरानी में पिछले दिनों संजय दत्त अस्पताल में भर्ती हुए थे.
रिपोर्ट के अनुसार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बनो ने एक निजी चैनल को दिए बयानमें कहा है “चिंता करने की कोई बात नहीं है. अहसान और असलम दोनों ही जल्द ठीक होकर घर लौट आएंगे. डॉक्टर जलील पारकर और डॉ. निखिल गोखले उनका इलाज कर रहे हैं और दोनों बहुत ही काबिल डॉक्टर हैं.” दिलीप कुमार की तबीयत पर उन्होंने कहा, “आप सभी की दुआओं के चलते वो इस वक्त बिल्कुल ठीक हैं और घर पर आराम फरमा रहे हैं.”