इंडिया में हर साल सैकड़ों फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं. जिसमे कुछ हिट, कुछ ब्लॉकबस्टर और कुछ सुपरफ्लॉप हो जाती हैं. साल 2018 में सबसे ज्यादा चर्चा में ये 5 फिल्में रही हैं. क्रिटिक्स ने जिन्हे लेकर एग्जिट पोल की तरह भविष्यवाणी की थी.
रेस 3 – सलमान की इस फिल्म के ट्रेलर का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक भी उड़ा था. क्रिटिक्स ने कहा की यह ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं करेगी. लेकिन इसने अपने पहले दिन 29.27 करोड़ और वर्ल्डवाइड टोटल 300 करोड़ कमाने में कामयाब रही.
सत्यमेव जयते – इस साल सबसे ज्यादा जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने क्रिट्क्स को हैरान ही कर दिया. ए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद भी इसने अपने ओपनिंग डे 20.25 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग और टोटल 92.70 करोड़ की थी. जबकि क्रिटिक्स ने इसे लेकर कहा था कि यह पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं कर पायेगी.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – इस फिल्म का ट्रेलर देकर ही इसके रिलीज होने से पहले कई एक्सपर्ट्स और क्रिटिक्स ने कहां था कि यह कम से कम 500 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी. लेकिन ठीक हुआ उल्टा और फिल्म 150 करोड़ की कमाई के साथ सुपरफ्लॉप साबित हुई.
2.0 – जब 2.0 का ट्रेलर रिलीज हुआ तो क्रिटिक्स ने कहां कि लोग उड़ते हुए मोबाइल देखने नहीं जायेगे और यह यह ज्यादा कमाई नहीं करेगी. यह अपने पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं लेगी. लेकिन अक्षय और रजनीकांत की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 110 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग लेकर क्रिटिक्स की भविष्यवाणी को एग्जिट की तरह गलत साबित कर दिया. अक्षय कुमार और रजनीकांत के फैंस लाइक और शेयर करे.