भारत सहित में दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी के आंकड़े हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में भारत मे 64,531 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आने से 1092 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इससे पहले कल कोरोना के 55,079 मामले सामने आए थे। इन नए आंकड़ों के आने के बाद देशभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27,67,273 हो चुका है।
इस महामारी से भारत मे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,889 हो चुका है।सबसे सुखद खबर यह है कि अब तक इस महामारी से लगभग 19 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अगर ठीक हुए लोगों की संख्या की बात करें तो यह 20,37,870 है। एक्टिव केसों की संख्या 6,76,000 है।
आंकड़ों की मानें तो एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना आठ लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है ICMR के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।