सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें खत्म होती नज़र नहीं आ रही है. ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सत्र न्यायालय ने इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक सहित 6 लोगों की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है. जिसका मतलब ये है की अब उन्हें 22 सितम्बर तक मुंबई के भायखला जेल में रहना होगा.
सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने कोर्ट में अपनी दलील रखते हुए कहा की रिया चक्रवर्ती इस केस की मुख्य आरोपी है और अभी जांच अहम मोड़ पर है. इसलिए किसी को भी बेल नहीं मिलनी चाहिए. वहीँ दूसरी ओर रिया के वकील सतीश मानसिंदे ने दलील पेश करते हुए कहा था की एनसीबी ने दबाव बनाकर उनसे बयान लिया है. रिया चक्रवर्ती बिलकुल निर्दोष है. रिया के वकील ने मीडिया से बातचीत के बाद कहा की वह इस मामले में
हाइकोर्ट में अपील करेंगे.
आपको बतादें की कल सत्र न्यायलय ने लम्बी चली बहस के बाद सभी 6 आरोपियों की ज़मानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. आपको बतादें की रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स के लेनदेन सहित ड्रग्स के लिए रुपया मुहैया करवाने का भी आरोप है. अगर ये आरोप साबित हो जाते है तो उन्हें 10 साल तक की सज़ा हो सकती है.