कोरोना काल मे रेलवे ने निकाली बम्पर बहाली, जल्दी करें आवेदन, देखें डिटेल जानकारी

कोरोना महामारी के दौर में बढ़ती बेरोजगारी के बीच भारतीय रेलवे लगातार अच्छी खबरें दे रही है। रेलवे ने जहां श्रमिकों को पहले घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया, बाद में स्पेशल ट्रेन चलाई वहीं अब रेलवे ने नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को भी बड़ी खुशखबरी दे दी है। भारतीय रेलवे ने 35,208 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों की खास बात यह है इस नौकरी में सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन का भुगतान होगा। इस बहाली के लिए रेलवे किसी एजेंसी के द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराएगा।


रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी के तहत इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। आरआरबी एनटीपीसी 2020 ने 35,208 पदों के लिए ये भर्तियां निकाली हैं, जिसमें 24,605 पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकता है और 10,603 पद अंडर ग्रेजुएट के लिए हैं।


पदनाम की बात करें तो क्लर्क,टाइपिस्ट,ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन प्रबंधक सहित कई पदों पर भर्तियां की जानी हैं। नौकरी को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत में जानकारी लें। उम्र सीमा की बात करें तो जनरल केटेगरी के लिए 18 से 33 वर्ष, ओबीसी के लिए 18 से 36 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 18 से 38 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *