दुनिया भर में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीमारी से दुनिया के कई देश त्रस्त और बुरी तरह प्रभावित हैं वहीं हर दिन इस बीमारी से संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। भारत के अलावा अमेरिका और ब्राज़ील भी इस बीमारी की गिरफ्त में हैं। भारत मे संक्रमण का आंकड़ा जहां 22 लाख के पार हो चुकी है वहीं दुनिया भर में मरीजों की कुल संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है। दुनिया के 213 देशों में कोरोना से 7 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की अभी तक मौत भी हो चुकी है।
हालांकि इन सब के बीच विश्व के कुछ देशों और भारत के कुछ राज्यों से सुखद खबरें या यूं कहें पॉजिटिव खबरें आई है। यह खबरें थोड़ी राहत देती हैं। इन खबरों में पहली खबर हमने आपको कल बताई थी कि न्यूज़ीलैंड में पिछले 100 दिनों में कोरोना का कोई केस नही मिला है। न्यूज़ीलैंड के अलावा फ़िजी और ताइवान में भी नए केस की पुष्टि पिछले काफी समय से नही हुई है। अब दूसरी अच्छी खबर की बात करें तो भारत के मिजोरम में अभी तक कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नही हुई है। खबरों के मुताबिक इस राज्य में संक्रमितों की संख्या 608 गई है। 296 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि, 312 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।