बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आने का सिलसिला जारी है। पुलिस के बाद सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स विभाग की भी इस मामले में एंट्री हो चुकी है। पहले जहां सीबीआई में लगातार 3 दिन तक रिया चक्रवर्ती उनके भाई सहित कई लोगों से पूछताछ की थी वहीं अब नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
Narcotics Control Bureau (NCB) arrested one Abdul Basit Parihar from Bandra, Mumbai. He had connection with Samuel Miranda (Rhea Chakraborty's associate). Miranda is accused of procuring drugs on instructions of Showik Chakraborty (Rhea Chakraborty's brother): NCB pic.twitter.com/F1YEtw0NMd
— ANI (@ANI) September 2, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के बांद्रा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।इसका नाम अब्दुल बासित परिहार है। उसका सैमुअल मिरांडा (रिया चक्रवर्ती के सहयोगी) के साथ संबंध था। मिरांडा पर शोविक चक्रवर्ती (रिया चक्रवर्ती के भाई) के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है।