कंगना रनौत और शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच ज़ुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में कंगना ने अपने ट्विटर पर कुछ ट्वीट्स शेयर किये है जिससे हंगामा मच गया है. कंगना ने कहा “किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?”
एक और ट्वीट में कंगना ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा “इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो, मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए?”
कंगना ने ट्वीट कर ये भी कहा की ‘मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं. इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है. मैं उस समय को पोस्ट करूंगी, जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.’
आपको बतादें की हाल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से की थी और मुंबई पुलिस के कार्य करने के तरीके पर सवाल उठाये थे जिसपर शिवसेना के नेता संजय राउत भड़क गए तो और उन्हें मुंबई न आने की सलाह दी थी. साथ ही गृह मंत्रालय और मुंबई पुलिस से कंगना के ऊपर उनके बयान को लेकर कार्यवाही करने की मांग भी की थी.
किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? pic.twitter.com/MVvyiXiLzc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020