कोरोना का भयावह रूप, पिछले 24 घंटे में 56,282 नए मामले, 904 की मौत

कोरोना हर दिन भारत में विस्तृत रूप लेता जा रहा है। इस महामारी के आंकड़े अब बेहद भयावह होते नजर आ रहे हैं।ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 56,282 लोग इस वायरस की चपेट में आए वहीं 904 लोगों की मौत भी इसी वायरस की वजह से हो गई। इन नए आंकड़ों के सामने आने के बाद अब तक इस वायरस से भारत भर में मरने वालों की कुल संख्या 40,699 हो गई है। देश भर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या की बात करें तो अब तक इस वायरस की चपेट में 19 लाख 64 हजार 536 लोग आ चुके हैं।

कुल एक्टिव केस की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 5,95,501 लोग अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं 13,28,336 लोग अब तक इस बीमारी को मात दे चुके हैं।जांच की संख्या की बात करें तो एक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए पूरे भारत मे 5 अगस्त को सिर्फ एक दिन में 6,64,949 सैंपल की जांच की गई है। 

  • Active  (30.31%) 595501     (9257) Active (30.31%) 595501
    (9257)
  • Discharged  (67.62%) 1328336     (46121) Discharged (67.62%) 1328336
    (46121)
  • Deaths  (2.07%) 40699      (904) Deaths (2.07%) 40699
    (904)

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामलों में महाराष्ट्र अब भी पहले स्थान पर है। राज्य में 24 घंटे के अंदर कुल 10,309 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं अकेले महाराष्ट्र में 334 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो एक्टिव केस की कुल संख्या 10,072 रह गई है,1,26,116 लोग अब तक ठीक हुए हैं और 4,044 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *