दिल्ली एनसीआर के लोगों को आज शाम उस वक़्त भारी और बड़ी राहत मिली जब तेज हवाओं और बादलों ने एनसीआर के आसमान पर उपस्तिथि दर्ज कराई। बादलों के आवागमन, हल्की बारिश और हवा के बीच लोगों को उमस और गर्मी से भारी राहत मिलिया है। हालांकि टेंशन भी तब बढ़ गई जब इस हल्की बारिश में भी कई इलाकों में जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया था। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री एवं 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शहर में सितंबर के शुरुआती पांच दिनों में नही के बराबर बारिश हुई है।
दिल्ली में आमतौर पर सितम्बर के महीने में 28.8 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। हालांकि सितम्बर के शुरूआती हफ्ते में अभी तक पांच दिन गुजरने के बाद यह पहली बारिश है। उम्मीद है इसके बाद भी हल्की से तेज बारिश दिल्ली एनसीआर को भींगा सकती है। इस बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं त्रिमूर्ति चौक सहित कई इलाकों में जल जमाव से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। देखें वीडियो-
#WATCH Heavy rainfall triggers waterlogging near Teen Murti area in New Delhi pic.twitter.com/8SzaMhARGx
— ANI (@ANI) September 5, 2020