दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश से लोगों का बुरा हाल है। कई जगहों पर सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, तो कई जगहों पर पानी घरों और दुकानों तक में घुस गया है। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। वहीं, तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते गाजियाबाद के पटेल नगर स्थित वाल्मीकि कुंज में घरों और दुकानों में पानी घुस गया है।
Haryana: Waterlogging in Gurugram's New Colony following heavy rainfall in the area. pic.twitter.com/c9tbnOtU99
— ANI (@ANI) August 19, 2020
गुरुग्राम में झमाझम बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव होने के खबरें आ रही हैं। तेज बारिश से दृश्यता भी कम हो गई। दिल्ली जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। सर्विस लेन पर कई फुट पानी भर गया है। हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।