अमृतसर: कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार गणेश चतुर्थी के लिए भगवान गणेश की मूर्तियों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में काफी कमी आई है। एक मूर्तिकार ने बताया, “पिछले साल हमने गणेश चतुर्थी पर लगभग 4000 मूर्तियां बेचीं थी लेकिन मेरे पास इस इस बार महज 100 -150 मूर्तियों के ऑर्डर हैं। रोजगार पर संकट के बाद इन कलकारों के सामने खाने तक की समस्या हो गई है। कर्ज काफी है और कोई सरकारी सहायता भी नहीं मिली।
Bengaluru: Idol makers facing hardships amid #COVID19 outbreak.
— ANI (@ANI) August 18, 2020
An idol maker from Malleswaram says, "Last year, we sold around 4000 idols. But this year, the pandemic has affected our business. We have got just 50-100 orders for Ganesh idols ahead of Ganesh Chaturthi." pic.twitter.com/KonPS1IF0F
वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में इस साल भी गणेश चतुर्थी को लेकर काफी उत्साह है. हालांकि, इस साल का गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल से काफी अलग होगा. दरअसल, इस साल दुनियाभर कोविड-19 महामारी का सामना कर रही है और इस वजह से गणेश चतुर्थी का यह त्योहार हर साल से अलग होगा.
इसी बीच गुजरात के सूरत में भगवान गणेश की कोविड-19 (Coronavirus) से प्रेरित प्रतिमाएं काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इन प्रतिमाओं में भगवान गणेश की सवारी चूहा कोरोनावायरस से लड़ते हुए दिखाई दे रहा है
