भारत मे कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। अगर प्रतिदिन आने वाले आंकड़ों की बात करें तो अगस्त के पहले दस दिनों में कई दिन ऐसे भी रहे जब भारत मे संक्रमितों की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और अमेरिका, ब्राज़ील जैसे देश भी पीछे राह गए।
भारत में कोरोना से 22,67,153 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 45,353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सुकून देने वाली बात ये है कि 15,81,640 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,39,693 है।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आने से 871 लोगों की मौत देशभर हुई है। इसके साथ ही देश मे मृतकों के कुल आंकड़ा 45,000 के पार चला गया है।