भारत सहित में दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी के आंकड़े हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में भारत मे 55,079 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आने से 876 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इससे पहले कल कोरोना के 57,982 मामले सामने आए थे। इन नए आंकड़ों के आने के बाद देशभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27,02,743 हो चुका है।
इस महामारी से भारत मे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,797 हो चुका है।सबसे सुखद खबर यह है कि अब तक इस महामारी से लगभग 19 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अगर ठीक हुए लोगों की संख्या की बात करें तो यह 19,77,780 है। एक्टिव केसों की संख्या 6,73,166 है।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.17 फीसदी हो गई है । मृत्यु दर गिर कर 1.91 फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 24.90% हो गई है। आंकड़ों की मानें तो एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है । देश भर में अभी तक कुल 3 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।