पराठे के लिए अपनी पहचान रखने वाले मुरथल में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। हरियाणा के सोनीपत जिले में पड़ने वाले मुरथल के दो ढाबों से कुल 75 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन के साथ-साथ लोगों में हड़कंप मच गया। दोनो ढाबों को सील कर दिया गया है और पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि इनमें से 65 कर्मचारी अमरिक-सुखदेव ढाबे के हैं जबकि 10 अन्य संक्रमित कर्मचारी दूसरे ढाबे के हैं। आपको बता दें कि यह ढाबे अपने पराठे के लिए काफी लोकप्रिय हैं। दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर होने के बावजूद यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां पराठे के शौकीनों की हमेशा भीड़ रहती है। ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
यहां आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग मुश्किल हो सकती है। ऐसे में हरियाणा और दिल्ली पर कोरोना का खतरा बढ़ता दिख रहा है। सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर लोग अपील कर रहे हैं कि जो भी हाल के दिनों में इन ढाबों पर गए हैं वह खुद को क्वारंटाइन कर लें और सामने आकर जांच में सहयोग दें।