चेन्नई सुपरकिंग्स को आज तब एक और जोरदार झटका लगा जब हरभजन सिंह ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले सुरेश रैना टीम का साथ छोड़ यूएई से भारत वापस लौट आये थे। हरभजन ने भी रैना की तरह आईपीएल में न खेलने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है।
माना जा रहा है कि भारत मे कोरोना के बढ़ते मामले, यूएई में टीम में सपोर्ट स्टाफ सहित 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से चिंतित हरभजन ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि वह टीम के साथ यूएई नही गए थे और उम्मीद थी कि वह एक सितंबर को टीम से जुड़ेंगे और अकेले ही भारत से रवाना होंगे।
बाद में खबर आई कि हरभजन सिंह आईपीएल नही खेलेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी चेन्नई सुपरकिंग्स प्रबंधन को दे दी है। आपको बता दें कि आईपीएल के 13वां सीजन 19 सितम्बर से शुरू होगा।