मणिपुर पुलिस ने राजधानी इम्फाल के सामुरू क्षेत्र में मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की है. हेरोइन के साथ पुलिस ने दो महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों महिलाओं के पास से लगभग 3.4 किलो हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपयों में है. एक चेकिंग के दौरान पुलिस ने महिलाओं से हेरोइन की ये खेप बरबाद की. पुलिस ने बताया की पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अन्य साथियो के नाम का भी खुलासा किया है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
आपको बतादें की पिछले कुछ समय से उत्तरपूर्वी राज्यों में ड्रग्स तस्करी के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है जिसके चलते पुलिस ने वहाँ ड्रग्स माफिया को निस्तेनाबूत करने के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन भी चलाया हुआ है.