मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आत्महत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस हैरान करने वाली घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रथम दृश्या यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। यह घटना टीकमगढ़ जिले के खरगापुर इलाके की है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में धरमदास सोनी (उम्र 62 साल), पूना सोनी उम्र (55 साल पत्नी धर्मदास सोनी), मनोहर सोनी (उम्र 27 साल- धर्मदास सोनी के बेटे), सोनम सोनी उम्र (25 साल-मनोहर सोनी की पत्नी) और सानिध्य सोनी (उम्र 4 साल) शामिल हैं। चार साल के बच्चे को शायद रस्सी से लटकाया गया है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट खबर लिखे जाने तक नही मिला है। स्पष्ट कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा।