उत्तरप्रदेश में अपराधियों का तांडव अनवरत जारी है। गत दिनों से लेकर अभी तक राजधानी लखनऊ सहित सूबे के कई जिलों से हत्या जैसी जघन्य वारदात की खबरों का आना जारी है। इसी क्रम में आज दिल को दहला देने वाली एक घटना उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आई है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात में रेल यातायात सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आर डी वाजपेयी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ख़बरों के मुताबिक यह वारदात राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके स्थित वाजपेयी के सरकारी आवास पर घटित हुई। इस वारदात में अपराधियों में घर मे घुसकर वाजपेयी की पत्नी मालती और उनके 20 वर्षीय बेटे शरद की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद उनकी बेटी कोमा में है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले सहित आमलोगों में खलबली मच गई। राज्य के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी खुद घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम योगी को फ़ोन कर जल्द इस मामले का खुलासा करने और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं इस घटना के दौरान आर डी वाजपेयी दिल्ली में थे और जानकारी मिलते ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।