हैदराबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैदराबाद की एक 25 साल की महिला ने आरोप लगाया है की उसके साथ 5000 बार रेप हुआ है. उसने 139 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज़ करवाई है. यही नहीं, उसके बलात्कार का वीडियो भी बनाया गया है.
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के पंजागुट्टा थाने एक महिला ने फिर दर्ज़ करवाई है की 139 लोगों ने उसके साथ बलात्कार और सामूहिक बलात्कार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की की शादी 2009 में मिरयालागुडा में रहने वाले एक शख्श से हुई थी. मगर शादी के बाद ही उसके घर वाले उसका यौन शोषण करने लगे. उसके बाद 2010 में उसने तलाक ले लिया. इसके बाद महिला ने आगे पढ़ने के लिए कॉलेज में दाखिला ले लिया था. जहां से ये सिलसिला जारी हुआ.
पुलिस ने FIR में लेफ्ट विंग स्टूडेंट यूनियन लीडर, ज्वेलर, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लोग, डॉक्टर और रिश्तेदारों के नाम शामिल किये है. इतना ही कुछ आरोपियों के आगे ‘नाम की जानकारी नहीं’ होने की भी बात लिखी है, जबकि कुछ लोगों के नाम शुमार है वह बेंगलुरु और अमरीका में रहते है.
पीड़िता के मुताबिक इसके पीछे एक सेक्स रैकेट काम कर रहा है. जब उसने इसका विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उससे जान से मारने और एसिड से जलाने की धमकी दी. साथ ही साथ ये भी कहा की वो महिला की आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देंगे.
पुलिस ने धारा 370(2), 509 354 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज़ कर लिया है और मामले की जांच जारी है.