Motorola Razr 5G फोल्डेबल फ़ोन सितम्बर में हो सकता है लॉन्च

मोटोरोला कंपनी अपने स्मार्टफोन Motorola Razr 5G को 9 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है. इस मीडिया इवेंट के लिए उसने इनविटेशन भेजने भी शुरू कर दिए है. यह फ़ोन 2019 में कंपनी द्वारा लांच किया गया फ़ोन Motorola Razr का नया वर्ज़न होगा। माना जा रहा है की ये फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट से लैस होगा। कंपनी ने अपने इनवाइट में लिखा है, “एक बार फिर से स्मार्टफोन के अनुभव को फ्लिप करने के लिए तैयार हो जाएं।”

यह फ़ोन नए डिस्प्ले सेंसर के साथ लांच हो सकता है.  इस बात के कयास भी लगाए जा रहे है की यह फ़ोन इस बार मरकरी सिल्वर रंग में भी लॉन्च हो सकता है. इस बात की भी उम्मीद की जा रही है की पहले की तरह इस बार भी कंपनी 6.2 इंच का फ्लैक्सिबल डिस्प्ले को बरकरार रखेगी. इस बात की चर्चा है की इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा. यह भी अफवाह है की फ़ोन 8 जी बी से लेकर 256 जी बी तक की इंटरनल मेमोरी से लैस हो सकता है.

नए रेज़र 5जी को कंपनी 48-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ पेश कर सकती है. स्मार्टफोन में 2,845mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग शामिल होने का भी अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *