Uncategorized बलिया हत्याकांड: आरोपी के बचाव में खुलकर सामने आये बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, धर्मेद्र सिंह ने वीडियो जारी कर खुद को बताया बेक़सूर Hamarirai Desk October 17, 2020 0 बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह आरोपी धर्मेंद्र के समर्थन में आ गए है. उन्होंने कहा की धर्मेद्र ने अपने बचाव में गोली चलाई. अगर वह ऐसा नहीं करता तो वहाँ मौजूद भी धर्मेंद्र और उसके परिवार को मार डालती.