सिब्बल के कांग्रेस पर बयान से बिहार से राजस्थान तक बवाल, जानें क्या हैं मायने

बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अब नई सरकार का गठन हो चुका है हालांकि इन नतीजों के मायने किसी के लिए आत्मचिंतन की वजह बने तो किसी के लिए आत्ममुग्ध होने की। कांग्रेस के लिए यह नतीजे हताशा से भरे हुए हैं। यही वजह है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह बिहार में आये चुनावी नतीजों के बाद एक बार फिर सामने आई है।

कांग्रेस में मचे बवाल पर प्रमोद कृष्णम बोले- नेतृत्व की उम्मीद थी, रायता फैल गया

कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर मचे बवाल पर कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान देते हुए एक ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक से उम्मीद थी कि पार्टी को एक सशक्त नेतृत्व मिलेगा लेकिन उल्टा यहां तो और रायता फैल गया।वहीं, एक और ट्वीट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति महान है, जो भीतर बोला जा रहा है तुरंत जस का तस मीडिया में आ रहा है इसके साथ ही आचार्य प्रमोद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान का समर्थन किया, जो सिब्बल ने राहुल गांधी के आरोप के जवाब में दिया है।

कांग्रेस में अभी नही थमा कलह और ब्लेम गेम का सिलसिला, कपिल सिब्बल के नए ट्वीट से मचा बवाल

कांग्रेस में बदलाव की एक चिट्ठी क्या आई पहले से कमजोर पार्टी में कलह और ब्लेम गेम का नया दौर शुरू हो गया। यह वैवद राहुल के उस तथाकथित बयान के बाद और गहरा गया जब उन्होंने कहा कि चिट्ठी लिखने वाले नेताओं की बीजेपी से सांठगांठ है। हालांकि सोनिया ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी के बैठक से पहले और बैठक के दौरान डैमेज कंट्रोल की भरसक कोशिश की लेकिन यह मामला अब हाथ से निकलता दिख रहा है।