अमित शाह के चेन्नई दौरे के बीच AIADMK का बड़ा एलान, साथ मिल लड़ेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

मुश्किल है नीतीश, तेजस्वी की डगर, पुष्पम प्रिया चौधरी बनेंगी बड़ा रोड़ा

वह जिले वॉर दौरे और वहां रोजगार की संभावना, कृषि क्षेत्र के विकास के लिए संभावना, इंडस्ट्री डेवलपमेंट की संभावना शेयर कर रही हैं।

अगर ऐसा ही रहा तो ममता खुद बीजेपी को सौंप देंगी बंगाल, गलत राजनीति की है यह शुरुआत

यह वह परंपरा है जहां सत्ता के लिए समाज के टुकड़े करने की एक साजिश की बू आ रही है। बीजेपी वहां शून्य से शिखर पर आने को आतुर है वहीं वाम के लाल किले को बंगाल में ध्वस्त कर सत्ता में काबिज हुईं ममता को अपने ऊपर कुछ ज्यादा ही यकीन हो चला है।

अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भी कर्नाटक में सरकार नही बना पायेगी बीजेपी

कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर का गठबंधन अगर आने वाले भविष्य में जमीनी हकीकत बना तो शाह को सोचने की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद बीजेपी के आंतरिक सर्वे में बीजेपी बहुमत से दूर दिख रही है।

कभी विपक्ष की धुरी रही कांग्रेस अलग-थलग पड़ रही है, पढ़ें कैसे

क्षेत्रीय दलों के मन मे यह डर भी है कि कांग्रेस की स्वीकार्यता अभी भी 2014 जैसी ही है अजर मुमकिन है कि लोगों का समर्थन मोदी विरोध का बावजूद उसे न मिले।

कर्नाटक में भगवान भरोसे कांग्रेस

कर्नाटक में भी मुद्दों की कमी होगी और हिंदुत्व का एजेंडा होगा। ऐसे में यह भी साफ है कि विरोधियों के निशाने पर रही कांग्रेस वहां भगवान भरोसे ही है।