संजय दत्त को कैंसर होने की खबर सामने आने पर मान्यता दत्त का आधिकारिक बयान पहली बार सामने आया है. उन्होंने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने संजय दत्त के फैंस को उनके लिए प्रार्थना करने के लिए शुक्रिया अदा किया और साथ ही ये भी कहा की संजय एक फाइटर है और इस मुश्किल स्तिथि से भी निकल जाएंगे. हालांकि इस बयान में बीमारी को लेकर कोई ज़िक्र नहीं किया गया है.

मान्यता ने लिखा की “मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहती हूँ जिन्होंने संजय दत्त की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की है. परिवार पिछले काफी समय से बुरे दौर से गुजर रहा है मगर ये समय भी निकल जायेगा. संजय दत्त एक फाइटर है और हमारा परिवार भी. ” बता दें की संजय दत्त ने कल ट्विटर पर एक पोस्ट जानकारी करके एक बीमारी के चलते फिल्मो से ब्रेक लेने की बात कही थी. उसके बाद ही संजय दत्त को लंग कैंसर होने की बात सामने आयी है. ये खबर सामने आते ही उनके फैंस निराश हो गए. जैसे ही ये खबर सामने आई तो बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों ने फ़ोन कर संजय दत्त का हाल-चाल जाना जिसमें अमिताभ बच्चन और सलमान खान भी शामिल है.