दिवाली से ठीक पहले दरभंगा के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है. आज से दरभंगा का हवाई अड्डा शुरू हो गया है. सुबह 11.45 पर यहाँ से आज दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट ने टेकऑफ किया. दरभंगा के लोग पिछले काफी समय से एयरपोर्ट शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे.
दरभंगा से अभी केवल तीन शहरों की लिए ही फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है. पहला दिल्ली, दूसरा मुंबई और तीसरा बेंगलुरु. फिलहाल यहाँ से दिन में केवल 3 फ्लाइट ही उड़ान भरेगी. यहाँ पर स्पाइसेजट एयरलाइंस कंपनी की फ्लाइट ही अभी उड़ान भर रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है की धीरे-धीरे यहाँ पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके लिए दूसरी एयरलाइ कंपनियों से भी बात चल रही है.
इस मौके पर स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने कहा “स्वर्णिम और ऐतिहासिक दिन है. मिथिलावासी और दरभंगा वासी सालों-साल से इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह उपहार मिथिलावासियों को दिया है. इसके लिए उनका धन्यवाद.” संजय सरावगी ने कहा की इस एयरपोर्ट के चालू होने के बाद से यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और लोगों को नौकरियां भी मिलेंगी. इससे दरभंगा का सुधार ही होगा.
बिहार को बिजली की नई सौगात, किशनगंज-दरभंगा 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन की रखी गई आधारशिला, पढ़ें