वायु सेना दिवस पर इस बार राफेल भी भरेगा उड़ान, जानिए कौन- कौन से प्लेन दिखाएंगे अपनी ताकत, देखिये लिस्ट

इस बार का वायु सेना दिवस कुछ ख़ास होने वाला है. हो भी क्यों ना. वायु सेना दिवस पर पहली बार राफेल विमान इसमें हिस्सा लेने वाले है. वायु सेना ने इस बात की पुष्टि भी की है. वायु सेना के एक अधिकारी के अनुसार ‘‘आठ अक्तूबर को वायु सेना दिवस की परेड में दूसरे विमानों के साथ ही राफेल विमान भी हिस्सा लेगा। यह 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। दोहरे इंजन ओम्नीरोल के साथ हवाई टोही, सटीकता से वार, जहाज रोधी और परमाणु संपन्न, हथियारों से लैस है।’’

8 अक्टूबर को भारत अपना 88वां वायु सेना दिवस मना रहा है. इसी दिन 1932 को  वायु सेना की स्थापना हुई थी. हर साल की तरह इस बार भी ये फ्लाइ पास्ट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मनाया जाएगा।

आपको बतादें की 29 जुलाई को पांच राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे थे मगर 10 सितंबर को उन्हें  भारतीय वायु सेना में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था. नवंबर महीने में भारत को फ्रांस से चार से पांच और राफेल विमान मिलने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है.

राफेल 2,130 की रफ़्तार से उड़ सकता है और इसकी मारक क्षमता 3700 किमी. तक जा सकती है. यही नहीं यह परमाणु बम ले जाने में भी सक्षम है. पाकिस्तान और चीन के लड़ाकू विमान राफेल के सामने पानी भरते है.

आइये हम आपको बताते है की कौन-कौन से एयरक्राफ्ट वायु सेना दिवस का हिस्सा होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *