बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे के एलान के बाद अब जीत हार को लेकर चिंतन, बैठक और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बीजेपी नेता उमा भारती ने जब इन नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार बाल बाल बच गया। उमा के इस बयान पर राजद नेता मनोज झा ने अब प्रतिक्रिया दी है।
राजद नेता मनोज झा ने अपने एक बयान में उमा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’मैं उमा भारती से आग्रह करूंगा कि आप बिहार की राजनीति को समझिए, बिहारी को समझिए, लालू जी को, तेजस्वी जी की राजनीति को समझिए। ये अवांछित टिप्पणी है। बिहार के लोगों ने जो वोट दिया, ये बदलाव का जनादेश है।’
आपको बता दें कि उमा भारती ने अपने एक बयान में कहा था कि,’बिहार बाल-बाल बच गया। तेजस्वी बहुत अच्छा लड़का है। परन्तु तेजस्वी सरकार चला ही नहीं सकते थे। सरकार चलाने का काम लालू को करना था। जैसे मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का बंटाधार कर दिया वैसे ही स्थिति बिहार में लालू के द्वारा होनी थी।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उमा भारती बोलीं-बाल बाल बचा बिहार, मनोज झा ने किया पलटवार
